फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सुरक्षा के लिए परिजनों को घर की चाबी सौंप दी तो परिजनों नें ही कीमती घरेलू सामान ही हड़प लिया| शहर कोतवाली पुलिस नें बीते मंगलवार को आठ परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज आकर छानबीन शुरू कर दी|
घटना के सम्बन्ध में शहर के मोहल्ला मदारबाडी निवासी अखिलेश कुमार की पत्नी अंजू नें मंगलवार को कोतवाली में तहरीर देकर कहा कि उनके पति दिल्ली में निजी गार्ड की नौकरी करते है| वह अपने पति के साथ अधिकतर दिल्ली में रहतीं है| इस लिए परिवार के ही लोगों को उन्होंने ही मकान की चाबी दे रखी है| तीन दिसम्बर को उन्हें सूचना मिली की परिवार वालों नें सारा घरेलू सामान गायब कर दिया है| 5 दिसम्बर को जब वह यहाँ आयीं तो परिवार के हरिओम सैनी, रामजी उर्फ रवि, रजत उर्फ छोटू, मनीष उर्फ प्रशांत आदि से घर से गायब कीमती सामना की बात की तो वह झगड़ा करनें लगे और मारपीट पर उतारू हो गये| उन्हें पूर्ण विश्वास है कि उनका घरेलू कीमती सामान हरीओम सैनी, उनके पुत्र राम जी, रजत, पत्नी उषा सैनी व पुत्री रीता और तनु के साथ ही मनीष की पत्नी लक्ष्मी नें उनका घरेलू समान अमानत में खयानत में हड़प लिया|