फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कमालगंज थाना पुलिस नें न्यायालय के आदेश पर चुनावी रंजिश के चलते डकैती डालनें के मामले में जिला पंचायत सदस्य समेत आठ लोगों के खिलाफ गुरुवार को मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर दी है| सपा नेता के विरुद्ध मुकदमा दर्ज होनें के बाद जनपद में राजनैतिक गलियारे में हलचल बढ़ गयी है|
थाना क्षेत्र के गाँव बीबीपुर निवासी अमर सिंह की पत्नी शांति देवी नें न्यायालय में याचिका दायर की| जिसमे कहा कि उनका बेटा प्रवीन उर्फ त्यागी महाराज पंचायत चुनाव की तैयारी कर रहा था| इस मामले में गाँव के ही जितेन्द्र उर्फ रिंकू कटियार मेरे बेटे को चुनाव लड़ने से रोंकना चाहते थे और उन्होंने मेरे बेटे पर चुनाव ना लड़ने को लेकर दबाव डाला| दबाब ना मानने पर नाराज रिंकू कटियार नें उनके बेटे को देख लेनें की धमकी दी| इसी रंजिश के चलते 31 मार्च को आरोपी उनके घर जा धमके और दरबाजे पर धक्का देकर कुंडी खटखटाई और 10-12 लोग लाठी डंडो और तमंचों से लैस होकर घर में घुस आये और मुझे गाली देते हुए कहा कि बुढिया तेरा लड़का कहा है आज उसे मजा चखा देता हूँ| देखते ही देखते कुछ लोगों नें चारपाई पर लेटे मेरे बेटे को उठा लिया और हमला बोल दिया और शोर मचाने पर घर में तोड़फोड़ शुरू कर दी| बक्सा तोड़कर चुनाव की तैयारी के लिए रखे 10 लाख रूपये लूट लिए इसके साथ ही सोनें व चांदी के जेबरात लूट ले गये| बल्ब की रोशनी में मैंने गाँव के जितेन्द्र उर्फ रिंकू कटियार, उनके भाई हैप्पी कटियार, पूरन कटियार, गौतम शंखवार, जहानगंज के गाँव सिरौंज निवासी पप्पू उर्फ उमेश यादव तथा जहानगंज क्षेत्र के बाबी दुबे व कटियार थे| आरोपी जाते-जाते चुनाव लड़ने पर हत्या की धमकी व तमंचे लहराते हुए चले गये| इस सम्बन्ध में थाना पुलिस व वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के गुहार लगाये जाने के बाद भी उनकी नही सुनी गयी| थानाध्यक्ष नें बताया कि न्यायलय के आदेश पर जिला पंचायत सदस्य सहित आठ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है| साक्ष्य के आधार पर कार्यवाही की जायेगी|