Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeACCIDENTनवनिर्मित छज्जा गिरा, कई जख्मी

नवनिर्मित छज्जा गिरा, कई जख्मी

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) फतेहगढ़ कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला काली तलैया नेकपुर चौरासी निवासी सागर का नवनिर्मित छज्जा गिरने से उनके भाई भतीजी सहित तीन लोग जख्मी हो गये| सागर नें बताया कि उन्होंने दो सप्ताह पूर्व छज्जे का निर्माण कराया था| दो दिन पर सटरिंग हटायी गयी| सोमवार शाम अचानक छज्जा भरभरा कर गिर गया| जिससे उसके बड़े भाई रिंकू व उनकी पुत्री कीर्ति व गुड्डू मिस्त्री घायल हो गये| उनका स्थानिय चिकित्सक से उपचार कराया गया|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments