लखनऊ:उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा -2021 को फिर से कराने पर बड़े मंथन के बाद शासन को तिथि को लेकर प्रस्ताव भेजा गया है। परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने वर्ष 2022 में 20 से 25 जनवरी के बीच में उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा-2021 का आयोजन कराने का प्रस्ताव शासन को भेजा है। इनमें 23 जनवरी 2022 को रविवार है, इसी कारण शासन का फोकस भी 23 पर ही रहेगा।उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा जनवरी 2022 में आयोजित की जाएगी। 28 नवंबर को परीक्षा के पहले ही इंटरनेट मीडिया पर पेपर वायरल होने के बाद इसको रद कर दिया गया था। अब फिर से परीक्षा कराने की संभावित तारीखें शासन को भेजी जा चुकी हैं। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन को 20 से 25 जनवरी के बीच परीक्षा कराने का प्रस्ताव भेजा है। 20 से 25 जनवरी के बीच में 23 जनवरी को रविवार है। ऐसे में माना जा रहा है कि शासन 23 जनवरी 2022 को परीक्षा आयोजित कराने पर मुहर लगा सकता है। शासन ने इसके साथ ही 28 नवंबर की परीक्षा के लिए बनाए गए सभी केन्द्रों का एक बार फिर से परीक्षण कराने के निर्देश दिए हैं। कई परीक्षा केन्द्रों को रद करने के साथ कुछ में बदलाव भी किया जा सकता है|
पेपर लीक होने के बाद अब परीक्षा नियामक प्राधिकारी इसकी सुरक्षा तथा गोपनियता को लेकर बेहद सतर्क व सजग हैं। इस बार पेपर किसी और राज्य में छपवाने के साथ ही किसी अन्य एजेंसी को इसके संचालन की जिम्मेदारी दी जाएगी। परीक्षा केन्द्रों पर भी आंसर शीट तथा पेपर एक ही साथ नही बांटे जाएगा। सभी अभ्यर्थियों को प्रश्न पत्र व आंसर शीट अलग-अलग लिफाफों में दी जाएगी।पेपर आउट होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि हमारी सरकार यूपीटीईटी के अभ्यर्थियों के साथ खड़ी है और एक महीने के अंदर पारदर्शी तरीके से पुन: परीक्षा आयोजित होगी।