Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEराशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

राशिफल: पढ़े क्या कहते है आपके आज के सितारे

डेस्क: आज के दिन का राशिफल, कैसा होगा आपका दिन, किसे मिलेगा प्यार, किसका चलेगा व्यापार, करियर में किसे मिलेगी उड़ान, किसे मिलेगा धन अपार… हर वर्ग के लिए जानिए दैनिक राशिफल
मेष-जीवनसाथी इस समय आपके लिए भाग्‍योदय का कारक बन रहे हैं। उनका भी भाग्‍योदय हो रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से काफी बेहतर है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति निरंतर बेहतर की ओर जा रही हैं। संतान पक्ष पर थोड़ा ध्‍यान दें। सूर्य को जल दें। लाल वस्‍तु पास रखें।
वृषभ-परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। फूंक-फूंककर कदम बढ़ाएं। वाहन चलाते समय सावधानी बरतें। स्‍वास्‍थ्‍य में कोई रिस्‍क न लें। प्रेम मध्‍यम, व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। कोई समस्‍या नहीं है। मां काली की अराधना करते रहें। पीली वस्‍तु का दान करें।
मिथुन- जीवनसाथी का सानिध्‍य मिल रहा है। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात संभव है। प्रेम रिश्‍ते में परिवर्तित होता दिख रहा है। अविवाहितों का रिश्‍ता तय हो रहा है। तरक्‍की कर रहे हैं। प्रेम, स्‍वास्‍थ्‍य, व्‍यापार अच्‍छा दिख रहा है। मां काली की अराधना करते रहें। सफेद वस्‍तु पास रखें।
कर्क-शत्रु भी मित्र बनने की कोशिश कर रहे हैं। रहस्‍यों का ज्ञान हो रहा है। जीवन में सीख रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य नरम, गरम बना रहेगा लेकिन कोई समस्‍या की बात नहीं है। प्रेम और व्‍यापार बहुत अच्‍छी स्थिति में है। क्रोध पर काबू रखना है आपको। बाकी सब ठीक है। बजरंग बली की अराधना करते रहें। क्रीम कलर का कुछ भी पास रखें।
सिंह-भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। नवप्रेम का आगमन संभव है। जो लोग फिल्‍मों या मनोरंजन की दुनिया में काम करते हैं, उनके लिए अच्‍छा समय है। कवियों के लिए अच्‍छा है, खासकर जो श्रृंगार या वात्‍सल्‍य रस के कवि हैं। जीवन के महत्‍वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत चल रहा है। पीली वस्‍तु पास रखें।
कन्‍या-घरेलू जीवन बहुत सुखमय है। घर में कुछ उत्‍सव सा होता दिख रहा है। कुछ शुभ संस्‍कार, पूजा-पाठ होता दिख रहा है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार है। भूमि, भवन, वाहन की खरीदारी हो सकती है। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार अद्भुत दिख रहा है। पीली वस्‍तु का दान करें।तुला-व्‍यवसायिक उपलब्धि का समय है। अपनों के सहयोग से जीवन में तरक्‍की कर रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर है। प्रेम परवान चढ़ रहा है। व्‍यापार की स्थिति पहले से काफी सुधार की ओर जा रही है। भगवान विष्‍णु की अराधना करें। पीली वस्‍तु का दान करें।
वृश्चिक-धनागमन हो रहा है। जेवर इत्‍यादि की खरीदारी हो सकती है। फैशन पर खर्च हो सकता है। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम की स्थिति काफी अच्‍छी है। विद्यार्थियों के लिए अच्‍छा समय है। निवेश करने से बचें। व्‍यापार सही चल रहा है। मां काली की अराधना करते रहें।
धनु-जनमानस को अपनी ओर आकर्षित करने में सफल होंगे। आर्कषण के केंद्र बने रहेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य में काफी सुधार है। आय का मार्ग प्रशस्‍त हो रहा है। जिस चीज की जरूरत है उसकी उपलब्‍धता हो रही है। प्रेम और व्‍यापार भी काफी अच्‍छी स्थिति  में है। लाल वस्‍तु पास रखें।
मकर-अपनों में थोड़ी दूरी है लेकिन एक-दो दिन के अंदर आप चमकने वाले हैं। खराब स्थिति खत्‍म हो रही है। अभी थोड़ा मन, तन, व्‍यापार खराब रहेगा। बहुत जल्‍द बहुत अच्‍छी स्थिति होने वाली है। प्रेम में भी थोड़ी दरी अभी दिख रही है। बस मां काली की शरण में बने रहें। बहुत जल्‍द बहुत अच्‍छी स्थिति होगी आपकी।
कुंभ-भाग्‍य पूरा-पूरा साथ दे रहा है। चार चांद लगा हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य बहुत साथ दे रहा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति अद्भुत है। आर्थिक मामले सुलझ रहे हैं। यात्रा में सुखद लाभ मिल रहा है। भगवान भोलेनाथ की अराधना करते रहें।
मीन-व्‍यापारिक लाभ, कोर्ट-कचहरी में विजय, राजनीतिक लाभ की स्थिति है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम, व्‍यापार की स्थिति काफी अच्‍छी है। सफेद वस्‍तु का दान करें। मां काली की अराधना करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments