फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सेन्ट्रल जेल में हत्या के मामले में आजीवन कारावास में निरुद्ध बंदी की बीमारी के चलते मौत हो गयी| जेल प्रशासन की सूचना पर पुलिस नें उसका पोस्टमार्टम कराया|
जनपद उन्नाव के फतेहपुर चौरासी हरसिंहपुर निवासी बंदी शिवपाल गौतम पुत्र शिवराम पर वर्ष 1982 में हुई हत्या के मामले में अपर सत्र न्यायाधीश उन्नाव नें 13 दिसंबर 1982 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी| वह 26 नवंबर 2011 को सेन्ट्रल जेल भेजा गया था| बंदी शिवराम पिछले 22 अक्टूबर 2021 से फेफड़ों से सम्बधित बीमारी से ग्रसित था| कानपुर और लखनऊ मेडिकल कालेज में इलाज कराया गया| मंगलवार को दोपहर प्रधान बंदी रक्षक मिश्रीलाल, बंदी रक्षक रहिशुद्दीन उसे लेकर लोहिया अस्पताल पंहुचे| दोपहर 1:25 पर उसे मृत घोषित कर दिया गया| वरिष्ठ जेल अधीक्षक प्रमोद शुक्ला नें बताया कि बंदी बीमारी से ग्रसित था उसका उपचार कराया जा रहा था| मंगलवार को दोपहर उसकी मौत हो गयी|