फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवाददाता) कैशियर ने बैंक में रूपये निकालनें आये ग्राहक के साथ मारपीट कर दी| ग्राहक नें थाने में तहरीर दी| जिसके बाद पुलिस मौके पर जाँच करने पंहुची|
थाना क्षेत्र के ग्राम नरायनपुर गढिया निवासी सुरेश चंद्र जाटव नें पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि वह पीएनबी बैंक में पैसे निकालनें गया था उसने कैशियर से फार्म माँगा जिस पर उसने बाह जानें लगा| कैशियर अचानक मारपीट करनें लगा| तहरीर मिलने पर पुलिस बैंक पंहुची और जाँच पड़ताल की| थानाध्यक्ष अमर पाल सिंह नें बताया कि शिकायत कर्ता नें समझौता कर लिया| लिहाजा कोई कार्यवाही नही की|