Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeCRIMEबालक का अपहरण करनें के शक में आरोपी को पीटा

बालक का अपहरण करनें के शक में आरोपी को पीटा

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद/नगर संवाददाता) पिता के साथ जा रहे बालक के अपहरण के आरोप में ग्रामीणों नें एक संदिग्ध बाबा की पिटाई कर दी| जिसके बाद पुलिस नें आरोपी को हिरासत में ले लिया| जिसके बाद पुलिस ने सीमा विवाद फंसा रहा|
कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के ग्राम दहेलिया निवासी महिपाल का 12 वर्षीय पुत्र विकास सब्जी बेंचने गाँव से इटावा-बरेली हाई-वे हरियाली बाजार के पास जा रहा था| महिपाल पपड़ी की ठेली लगाता है लिहाजा वह भी पीछे से ठेली लेकर आ रहा था| महिपाल का आरोप है कि उसके पुत्र विकास का एकसंदिग्ध बाबा रमेश चंद्र नें उसको जलेबी खिलाकर उसको ले जाने का प्रयास कर रहा था| लिहाजा चीखने चिल्लाने पर ग्रामीण मौके पर आ गये उन्होंने संदिग्ध बाबा की जमकर पिटाई कर दी| इसके बाद डायल 112 पुलिस को सूचना दी| जिसके बाद डायल 112 नें आरोपी बाबा को हिरासत में ले लिया| पुलिस उसे थाना मऊदरवाजा के बधार चौकी लेकर पंहुची जहाँ काफी देर सीमा विवाद का मामला उलझा रहा| बाद में कोतवाली मोहम्मदाबाद उसे भेजा गया| पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर जाँच पड़ताल की| मोहम्मदाबाद कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि पुलिस उन्हें लेकर आयी थी| मौके पर जाकर जाँच की गयी आरोप गलत पाए जानें पर आरोपी को छोड़ दिया गया| 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments