फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) रविवार को पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें तीन दिवसीय 25 वीं अन्तर जनपदीय पुलिस खेल प्रतियोगिता कानपुर जोन कानपुर वर्ष 2021 का शुभारम्भ किया गया। जिसका समापन 16 नवंबर को होगा|
खेलकूद प्रतियोगिता का एसपी नें फीता काटकर शुभारम्भ करनें के बाद उन्होंने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। खेलकूद से शारीरिक विकास होता है। शिक्षा के साथ खेल का जीवन में बड़ा योगदान है| उन्हें सीओ सिटी प्रदीप कुमार व सीओ मोहम्मदाबाद की तरफ से प्रतीक चिन्ह भेट किया गया| प्रतियोगिता में कानपुर नगर, कानपुर देहात, झांसी, जालौन, इटावा, ललितपुर, कन्नौज, औरेया व फतेहगढ़ के पुलिस कर्मी भाग लिया| टीम मैनेजर तेज प्रताप सिंह नें खिलाडियों को शपथ दिलायी| प्रतियोगिता में भारोत्तोलक, बाक्सिंग, कबड्डी, कुश्ती, बाड़ी विल्डिंग आर्म रेसलिंग एवं पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित की जायेंगी| 16 नवंबर 2021 को प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण में आईजी कानपुर परिक्षेत्र प्रशांत कुमार मुख्य अतिथि होंगे| शुभारम्भ के दौरान प्रतिसार निरीक्षक वेद सिंह के साथ ही संजीब कटियार, प्रबल पाठक, दीपिका त्रिपाठी आदि रहे|