फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जनपद भर के कुल 51 गांवों में क्षत्रिय महापुरूषों के नाम के बोर्ड लगायेगी| जिस अभियान का शनिवार को श्री गनेश हो गया|
शनिवार को करणी सेना के जिलाध्यक्ष मंथन ठाकुर के नेतृत्व में करणी सेना नें ग्राम जहानगंज में क्षत्रिय सम्राट मिहिर भोज प्रतिहार के बोर्ड का अनावरण किया|इसके साथ ही बताया कि जनपद के 51 गांवों में करणी क्षत्रिय महापुरूषों के नाम के बोर्ड लगायेगी| जिस पर मंथन चल रहा है| इस दौरान पवित्र प्रताप सिंह, जेपी चौंहान, सुमित सिंह, सुब्रत सोमबंशी, छोटू ठाकुर, गौरव राघव, महेंद्र सिंह, संतपाल सिंह आदि रहे|
क्षत्रिय महापुरुषों के नाम के बोर्ड लगायेगी करणी सेना
RELATED ARTICLES