बारात में मारपीट व लूटपाट के आरोप में 9 के खिलाफ एफआईआर

CRIME FARRUKHABAD NEWS POLICE

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीती शुक्रवार की रात बारात में मारपीट वलूटपाट करनें के मामले में पुलिस नें तीन नामजद व 5-6 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है|
थाना राजेपुर के चाचूपुर निवासी दीपक वाल्मीकि नें कोतवाली फतेहगढ़ में दर्ज करायी गयी एफआईआर में कहा है कि उसके भाई कुलदीप वाल्मीकि का विवाह कोतवाली क्षेत्र के लोको रोड़ अंधेरी बाग निवासी महेंद्र वाल्मीकि की पुत्री साहिबा से तय हुआ था| बीती रात बारात चढ़ रही थी| उसी समय लोको रोड़ पर ही मोहल्ले के ही रानू ठाकूर, विक्रम ठाकुर, शिवम ठाकुर निवासी बगिया मोहल्ला अँधेरी बाग भोलेपुर के साथ ही 5-6 अज्ञात लोग आ गये और महिलाओं से छेड़छाड़ कर जाति-सूचक गाली-गलौज करनें लगे| जब मना किया तो हमलावर हो गये| उन्होंने लाठी-डंडो से हमला बोल जमकर मारा-पीटा महिलाओं के जेबरात के साथ ही आरोप है कि दूल्हा कुलदीप के भाई दीपक के हाथ से ढाई लाख रूपये से भरा झोला लूट लिया| पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ धारा 354 व 395 के साथ ही एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया| घटना में आरोपी पक्ष भी हुआ था घायल: मारपीट में बारात की तरफ से भोला पुत्र रामबाबू वाल्मीकि निवासी अँधेरी बाग  व दूसरे पक्ष से सौरभ सिंह पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी न्यू इंद्रा कालोनी लोको रोड़ भोलेपुर घायल हो गया| सीओ सिटी प्रदीप कुमार नें जेएनआई को बताया कि अभी किसी की भी गिरफ्तारी नही की गयी है| जाँच की जा रही है|