फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सूर्य की आराधना का पर्व छठ पूजा गुरुवार को अहले सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही समाप्त हो गया। छठ पूजा के चौथे दिन महिलाओं ने सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे से चला रहा निर्जला व्रत तोड़ा। इस दाैरान गंगा घाट पर आस्था का जनसैलाब उमड़ पड़ा। भगवान भास्कर का अर्घ्य देने के बाद घाट पर उपस्थित श्रद्धालुओं ने व्रतियों से ठेकुआ का प्रसाद प्राप्त किया।
शहर के पांचाल घाट स्थित गंगा घाट पर उदीयमान भगवान सूर्य को अरघ प्रदान करने के लिए अहले सुबह ही व्रती महिलाएं पंहुच गयी थी| इसके बाद गंगा के ठंडे पानी में खड़े होकर सूर्य के उदय उन्होंने की काफी देर तक प्रतीक्षा की| इसके बाद जब सूर्य नारायण बादलों को चीरकर प्रकट हुए तो सभी महिलाओं नें उन्हें अरघ देकर चार दिवसीय महापर्व छठ का समापन किया|
श्रद्धालुओं नें घाट पर जमकर चलायी आतिशबाजी
पांचाल घाट पर छठ पूजा के दौरान श्रद्धालुओं नें आतिशबाजी चलायी| जिससे पूरा घाट रंगबिंरगी रोशनी में नहा गया| अनार, फुलझड़ी, पानी वाले पटाखों का जमकर आनन्द लिया| वहीं सुरक्षा में पुलिस मुस्तैद नजर आयी|
।