Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEबंधक बनाकर दम्पत्ति को लहुलुहान करनें व लूट में 11 पर एफआईआर

बंधक बनाकर दम्पत्ति को लहुलुहान करनें व लूट में 11 पर एफआईआर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) दम्पत्ति को बंधक बनाकर पीटने के मामले में पुलिस अधीक्षक के आदेश पर कोतवाली पुलिस नें लूट व् जान से मारनें की धमकी का मुकदमा दर्ज किया है| पीड़ित आरोपियों को कोतवाल का रिश्तेदार बताकर उनका पक्ष लेनें का आरोप लगा रहे है|
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला हाथीखाना निवासी सुमन पाल पत्नी वीरेंद्र पाल नें दर्ज कराये गये मुकदमें में आरोप लगाया कि बीते 4 नवम्बर की रात सुमन व् उनके पति वीरेंद्र पाल को मोहल्ले के आरोपी मान सिंह व श्याम सिंह पुत्र महाराम, कृपाशंकर पाल, अनूप उर्फ अन्नू पाल व सुमित पाल पुत्र अर्जुन पाल, विक्रम पाल, विवेक व अजय उर्फ अभिषेक उर्फ लल्ला पाल पुत्र श्याम सिंह पाल, बादशाह उर्फ रिंकू व संदीप पुत्र भीम सिंह व पियूष पाल पुत्र मान सिंह नें उन्हें पकड़ लिया और लाइसेंसी हथियार, तमंचा व फरसा लेकर आ गये| उन्होंने वीरेंद्र और उनकी पत्नी सुमन को कृपा शंकर के घर में बंधक बनाकर बेहरहमी से पीटा| जिससे वह लहुलुहान कर दिया| आरोपियों नें सोने की चेन, कुंडल व मोबाइल छीन लिया और धारदार हथियार से वार किया|  पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 342, 395 व 397 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया| पीड़ित पक्ष लगातार कोतवाल को एक पक्ष की मदद का आरोप लगा रहे है| कार्यवाहक सीओ सिटी अजेय शर्मा नें बताया कि पीड़ित की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा कर जाँच की जा रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments