Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEसरे बाजार दुकानदार से तमंचा दिखाकर नकदी लूटी

सरे बाजार दुकानदार से तमंचा दिखाकर नकदी लूटी

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) रविवार की शाम लेडीज गारमेंट की दुकान पर आये दो बाइक सबार बदमाशों नें तमंचे के बल पर नकदी लूट ली और फरार हो गये| पुलिस अब सीसीटीवी से आरोपियों की तलाश कर रही है|
शहर कोतवाली के मोहल्ला नीबाचुअत में शिवम शुक्ला पुत्र अभयराज शुक्ला की घर के ही निकट लेडीज गारमेंट की दुकान है| शिवम नें बताया कि शाम तकरीबन 6:30 बजे एक बाइक पर सबार होकर दो बदमाश आये और उन्होंने 900 रूपये के पकड़े खरीदे| जब पैसे मांगे तो उन्होंने तमंचा निकाल लिया और गुल्लक में रखे 12 से 15 हजार रूपये लेकर रफूचक्कर हो गये| घटना की सूचना मिलनें पर शहर कोतवाल विनोद कुमार शुक्ला फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| इसके बाद उन्होंने एक साड़ी की दुकान के साथ ही एक अस्पताल के भी सीसीटीवी खंगाले| अपर पुलिस अधिकारी अजय प्रताप व एसओजी टीम पंहुची|  कोतवाल विनोद शुक्ला नें बताया कि जाँच की जा रही है| सीसीटीवी के माध्यम से पता लगानें का प्रयास चल रहा है| जाँच के बाद कार्यवाही होगी|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि जाँच चल रही है| पुलिस की टीमें आरोपियों की तलाश में लगायी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments