फर्रुखाबाद:(अमृतपुर संवाददाता) क्रेडिट कार्ड का 75 हजार रूपये जमा करनें के नाम से 75हजार की ठगी प्रधानाचार्य से की गयी| जानकारी होनें पर प्रधानाचार्य नें थानें में तहरीर दी| पुलिस बाइक नम्बर के सहारे आरोपी की तलाश कर रही है|
थाना क्षेत्र के कस्बा निवासी प्रधानाध्यापक संजीब कुमार प्रेमी पुत्र उदयपाल प्रेमी नें पुलिस को दी गयी तहरीर में कहा है कि उनका क्रेडिट कार्ड एचडएफसी बैंक में चल रहा है| जिसके तहत बैंक कर्मी बन मो० 8887875514 फोन आया और क्रेडिट कार्ड का भुगतान करनें के लिए कहा| इसके बाद आरोपी कथित बैंक कर्मी बाइक से आया और बैंक कर्मी बन 7500 रूपये ले गया| इसके बाद 75800 की रसीद व्हाट्सएप द्वारा उसने उसने भेज दी| बैंक प्रबंधक द्वारा क्रेडिट कार्ड धनवापसी को कहा तब ठगी की जानकारी हुई| संजीब कुमार नें तहरीर में कहा कि बाइक नम्बर की जाँच करनें पर प्रवीन कुमार पुत्र राजेन्द्र बाबू सक्सेना निवासी सेन्ट्रल जेल विजाधरपुर फतेहगढ़ दिखा रहा है| पुलिस तहरीर के आधार पर जाँच कर रही है|