Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSघर से दो दिन पूर्व निकले बाइक सबार का शव खड्ड में...

घर से दो दिन पूर्व निकले बाइक सबार का शव खड्ड में मिला

फर्रुखाबाद:(कमालगंज/नगर संवाददाता) बीते दो दिन पूर्व अपनी रिश्तेदारी में गये बाइक सबार युवक का शव सड़क किनारे खड्ड में दो दिन बाद पड़ा मिला| परिजनों नें कोतवाली में गुमशुदगी भी दर्ज करायी थी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के जटवारा जदीद निवासी रेशमा देवी पत्नी सुभाष चन्द्र दिवाकर नें शहर कोतवाली में गुमशुदगी दर्ज करायी| जिसमे रेशमा नें कहा कि उसका 25 वर्षीय पुत्र सुमित उर्फ कल्लू बीते 24 अक्टूबर को शाम 6 बजे मेरी मौसी मीरा पत्नी जगदीश निवासी कपुरापुर मानीमऊ कन्नौज घर गया था जो अभी तक वापस नही लौटा|
मंगलवार शाम को थाना कमालगंज के खुदागंज में सड़क किनारे खड्ड में एक युवक मृत अवस्था में पता था| पास में ही उसकी बाइक भी क्षतिग्रस्त हालत में पड़ी थी| पुलिस नें जाँच की तो शव की शिनाख्त सुमित उर्फ कल्लू के रूप में हुई| जिसके बाद उसके परिजनों को सूचना दी गयी|
सीओ मोहम्मदाबाद राजवीर सिंह गौर एवं कोतवाली कोतवाल विनोद शुक्ला भी मौके पर पहुंचे। फिल्ड यूनिट की टीम ने भी मौके पर साक्ष्य जुटाये| पुलिस प्रथम जाँच में दुर्घटना मान रही है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments