Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTट्रेन से कटकर राजमिस्त्री की मौत

ट्रेन से कटकर राजमिस्त्री की मौत

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) गुरुवार देर शाम अचानक ट्रेन की चपेट में आनें से राज मिस्त्री की मौत हो गयी| पुलिस नें जाँच पड़ताल की|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के जसमई पुल के निकट रेलवे ट्रेक पर शहर के सर्वोदय नगर निवासी 48 वर्षीय राकेश सक्सेना का शव कटा पड़ा मिला| जिसके बाद मृतक की पत्नी बबली व पुत्र अरुण और राकेश आदि मौके पर आ गये| उनका रो-रो कर बुरा हाल हो गया| पुलिस जाँच कर रही है| मृतक राज मिस्त्री का काम करता था|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments