फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा तकरीबन 11:30 बजे फतेहगढ़ निरीक्षण भवन पहुंच गए उन्हें सलामी दी गई। इसके साथ ही जिला अधिकारी मानवेंद्र सिंह पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा के साथ ही जनप्रतिनिधियों ने अधिकारियों के साथ निरीक्षण भवन में बैठक शुरू हो गई है। अधिकारियों के साथ बैठक के बाद उपमुख्यमंत्री आवास विकास भाजपा कार्यालय रवाना होंगे।निरीक्षण भवन में तकरीबन एक घण्टा रुकने के बाद वह लगभग 12:50 बजे आवास विकास स्थित भाजपा कार्यालय आ गए। जगह जगह पुलिस बल लगाया गया। पार्टी कार्यालय के बाहर बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं ने उनका पार्टी गेट पर स्वागत किया। जिलाध्यक्ष रूपेश गुप्ता ने सभी का परिचय कराया। अब वह पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं ।