Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSबार महासचिव के डिबार आदेश पर लगी रोंक

बार महासचिव के डिबार आदेश पर लगी रोंक

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिला बार एसोसिएशन के महासचिव संजीब पारिया को पांच साल के लिए डिबार किये जानें वाले आदेश पर फिलहाल रोंक लगा दी गयी है|
विदित है कि कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के मोहल्ला भूसामंडी निवासी सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता अभिषेक सक्सेना के साथ बीते 17 जून 2014 को न्यायालय परिसर में गाली-गलौज और मारपीट की घटना कारित हुई थी| जिसकी शिकायत बार कौंसिल उत्तर प्रदेश में अभिषेक सक्सेना नें बार के महासचिव संजीब पारिया के खिलाफ की थी| बार कौंसिल यूपी नें सुनवाई के बड़ा बीते 30 सितंबर को महासचिव को पांच वर्ष तक के लिए डिबार कर दिया था|
बार कौंसिल यूपी नें संजीब पारिया के डिबार के आदेश पर फिलहाल अगली सुनवाई तक के लिए रोंक लगा दी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments