Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध वसूली से आहत मुनीम नें लगायी थी फांसी, पूर्व प्रधान व...

अबैध वसूली से आहत मुनीम नें लगायी थी फांसी, पूर्व प्रधान व महिला सहित चार पर केस

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोर्ट के आदेश पर फर्जी मुकदमा दर्ज करानें के बाद मोटी रकम बसूली करनें का दबाब और बलात्कार के मुकदमेंम जेल जानें के भय से आहत होकर वृद्ध मुनीम नें फांसी लगाकर खुदकशी कर ली|  पुलिस नें मुनीम के भाई की तहरीर पर पूर्व प्रधान व महिला सहित चार पर एफआईआर दर्ज की है|
जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ अल्हनापुर निवासी मृतक कमलेश के भाई राकेश कुमार नें शहर कोतवाली में एफआईआर दर्ज करायी| जिसमे कहा कि मेरे भाई कमलेश व दोनों उनके पुत्र नितिन सचिन और बहु शिवाली पनी सचिन के खिलाफ स्वीटी पत्नी गिरजेश निवासी धन्सुआ थाना फतेहगढ़ जिला फर्रुखाबाद ने थाना फतेहगढ़ में कोर्ट के आदेश से मुकदमा दर्ज कराया था| जब मुकदमा दर्ज करानें की जानकारी हुई तो उसके भाई कमलेश स्वीटी के घर ग्राम धन्सुआ पंहुचे वहां पहले से मौजूद स्वीटी, रंजीत पुत्र रामप्रकाश, पूर्व प्रधान सुरजीत वर्मा पुत्र बच्चन लाल, विजय सिंह पुत्र श्रीकृष्ण से कहा कि हम लोगों के ऊपर यह झूठा मुकदमा क्यों पंजीकृत कराया और मुकदमा खत्म करने के लिये कहा तो उक्त सभी लोगों ने एक राय होकर भाई से 7 लाख रूपये व तीन बीघा जमीन की मांग की|
जब कमलेश नें असमर्थता दिखायी तो उक्त सभी लोगों ने मानसिक शारीरिक उत्पीड़न कर उकसाया और जानमाल की धमकी दी और सबको जेल में डलवा दूंगी। इसके बाद महिला स्वीटी नें फोन पर भी बसूली करनें के प्रयास में धमकी दी| 5 अक्टूबर को आरोपियों नें उन्हें कचेहरी बुलाया| मेरा भाई कचहरी गया वहाँ मौजूद स्वीटी, रंजीत, सुरजीत वर्मा व विजय सिंह ने कहा कि तुम मुकदमा खत्म कराना चाहते हो तो सात लाख रूपया व तीन बीघा खेत, 6 हजार रूपये प्रति महिना दो नही तो जेल जाओंगे|  भाई ने घर आकर मुझे बतायी  बीते दिन उनका शव आईटीआई एसबीआई के ऊपर फांसी के फंदे पर झूलता मिला|

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments