फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) कोविड- 19 संक्रमण के बीच स्वास्थ्य विभाग ने विशेष संचारी रोग नियंत्रण माह और दस्तक अभियान के लिए कमर कस ली है | इस संबंध में सोमवार को जिलाधिकारी सभागार में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के तहत सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रोगों से निपटने के लिए एक अन्तर्विभागीय बैठक का आयोजन किया गया।
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने सम्बंधित बिभागों को निर्देश देते हुए कहा संचारी रोग नियंत्रण अभियान के दौरान कोई भी शिथिलता न बरती जाये | सभी लोग अपने दायित्वों का बखूबी निर्वहन करें | मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सतीश चंद्रा ने बताया कि जनपद में संचारी रोग नियंत्रण पखवाड़ा 18 अक्टूबर से 17 नवम्बर चलाया जाएगा | जिसके अंतर्गत 18 अक्टूबर से 1 नवम्बर तक दस्तक अभियान चलेगा |
उन्होंने बताया दस्तक अभियान में फिजिकल डिस्टेंसिंग, हाथों की धुलाई और मास्क की अनिवार्यता पर विशेष ध्यान दिया जाएगा ,ताकि स्वास्थ्य कार्यकर्ता सावधानी रखते हुए लोगों को डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार एवं कोरोना से बचाव के बारे में बेहतर तरीके से जागरूक कर सकें | उन्होंने बताया अभियान में चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण , बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, ग्राम विकास एवं पंचायती राज विभाग , शिक्षा एवं. नगर निगम , कृषि विभाग , पशु पालन विभाग आदि का पूर्ण सहयोग होगा |
जिला मलेरिया अधिकारी सुजाता ठाकुर ने बताया कि दस्तक अभियान के दौरान प्रशिक्षित आशा कार्यकर्ता तथा आंगनबाड़ी द्वारा घर घर जाकर लोगो को संचारी रोगों से बचाव के उपाय , लक्षण एवं निकटतम स्वास्थ्य केंद्र के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जायेगी | इस दौरान आशा कार्यकर्त्ताओं द्वारा संचारी रोगों के लक्षणों एवं उपचार के विषय में समुदाय को जागरूक किया जाएगा | आशा द्वारा घरो के अंदर प्रवेश कर मच्छरों के पैदा होने वाली परिस्थितियों का निरीक्षण किया जाएगा | मलेरिया जाँच में भी आशा कार्यकर्ताओं द्वारा सहयोग किया जाएगा |इसके साथ ही संभावित क्षय रोगियों की भी खोज करेंगी |
सुजाता ठाकुर ने बताया कि इस चरण में आशा कार्यकर्ता द्वारा बुखार के अतिरिक्त खांसी तथा सांस लेने में दिक्कत या परेशानी की शिकायत वाले रोगियों को भी चिन्हित किया जाएगा तथा उन्हें कोविड जांच हेतु संदर्भित करेंगी |
मिलेगी प्रोत्साहन राशि
डीएमओ ने बताया आशा कार्यकर्ता द्वारा प्रत्येक मलेरिया रोगी की स्लाईड अथवा आर.डी.टी किट से जांच कराने पर 15 रुपए का भुगतान किया जाएगा | यदि व्यक्ति मलेरिया धनात्मक रोगी है तो RT पूर्ण करने तथा तीसरे , सातवें एवं चौदह दिन पर रोगी का फ़ॉलोअप पूर्ण करने पर 75 रूपए का भुगतान किया जाएगा | बुखार के रोगी में डेंगू कन्फ़र्म होने पर 200 रूपए का भुगतान तथा जापानी इन्सेफेलाइटिस रोगी के कंफ़र्म होने पर 250 रूपए का भुगतान आशा कार्यकर्ता को किया जाएगा | अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दलवीर सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ प्रभात वर्मा, यूनिसेफ से डीएमसी राजीव चौहान, बीएमसी विपिन व अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे |