Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEसंदिग्ध हालत में युवक को घर के बाहर फेंका, हत्या का आरोप

संदिग्ध हालत में युवक को घर के बाहर फेंका, हत्या का आरोप

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती देर रात युवक को गंभीर हालत में घर के बाहर कुछ लोग फेंक गये| परिजनों उसे सीएचसी लेकर पंहुचे जहाँ उसे मृत घोषित कर दिया गया| परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया| पुलिस नें शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम प्रेम नगर निवासी 25 वर्षीय रिंकू पुत्र कल्लू कठेरिया उर्फ राजवीर एक जिला पंचा यत सदस्य की कार का चालक था| उसके पिता कल्लू सपा के पूर्व विधायक के चालक रह चुके है| बीती रात लगभग दो बजे उसके घर का दरवाजा कुछ लोगों नें बजाया जब कल्लू नें गेट खोला तो बाहर इसका पुत्र पड़ा था| वह उसे तत्काल सीएचसी लेकर पंहुचे| सीएचसी में डॉ० विपिन नें उसे मृत घोषित कर दिया| परिजनों में कोहराम मच गया| मृतक की माँ ऊषा देवी व पत्नी रेशमा का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|
घटना की सूचना मिलनें पर सीओ कायमगंज सोहराब आलम व मंडी चौकी इंचार्ज अशोक कुमार अदि मौके पर पंहुचे| उन्होंने जाँच की| मृतक के परिजनों नें हत्या का आरोप लगाया| दारोगा अशोक कुमार नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है| पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनें पर कार्यवाही होगी| 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments