Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSनि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 250 का हुआ परीक्षण

नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर में 250 का हुआ परीक्षण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) एस एन साध ट्रस्ट द्वारा मेडिकल चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया| जिसमे 250 लोगों का परीक्षण किया गया|
शहर के सेवा केंद्र न्यू फैंसी हाउस में आयोजित नि:शुल्क शिविर में साध एन हेल्पेज हैण्ड के द्वारा सेवा एक में कम्प्यूटर क्लासेस के बच्चो का निशुल्क परीक्षण किया| सभी बच्चो नें उत्साह के साथ अपना परीक्षण कराया| इसके साथ ही साथ एनएकेपी डिग्री कालेज व इंटर कालेज के बच्चों व एनसीसी के बच्चों ने भी अपना पर दंत परीक्षण कराया| शिविर में पंहुचे सीएमओ डॉ० सतीश चन्द्रा नें बच्चो को सम्मानित किया और योग करनें की सलाह दी गयी| कुल 250 लोगों नें अपना दंत परीक्षण कराया | सीएमओ नें डॉ० रजनी सरीन के साथ 5 कान की मशीन व 3 ट्राई साईकिल भी दीं| डॉ० स्वाती बचानी, गगन कैंडी, मोनिका सिंह ने परीक्षण किया| उदय, सुरजीत, राबिन साध, नितिन, अमर साध आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments