प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा पर मुकदमों के खिलाफ सड़क पर उतरी कांग्रेस

FARRUKHABAD NEWS Politics Politics-CONG.

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) प्रतापगढ़ में भाजपा सांसद संगमलाल गुप्ता पर हुए हमले के मामले में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व सांसद प्रमोद तिवारी और उप्र कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा के खिलाफ मुकदमे दर्ज किए जाने के खिलाफ मंगलवार को कांग्रेसियों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने योगी सरकार द्वारा लगाए गए मुकदमों को फर्जी बताते हुए घटना की न्यायिक जांच कराने के लिए राज्यपाल को नामित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को सौंपा|
कांग्रेस जिलाध्यक्ष विजय कटियार के नेतृत्व में प्रमोद तिवारी और आराधना मिश्रा के खिलाफ दर्ज किये गये मुकदमों के विरोध में कांग्रेस सड़क पर आ गयी| कांग्रेसियों नें सड़क से कलेक्ट्रेट तक प्रदर्शन किया| जिलाध्यक्ष नें कहा कि मुकदमें दर्ज कर भाजपा हठधर्मिता का परिचय दे रही है| इसकी जितनी निंदा की जाए कम है|  प्रदेश सचिव कौशलेन्द्र सिंह यादव नें कहा कि सरकार की मंशा को आम जनमानस समझ गया है| लिहाजा आगामी चुनाव में इसका जबाब देगी| इस दौरान पुन्नी शुक्ला, अनुपमा शर्मा, राजेन्द्र नारायण मिश्रा, संतोष गुप्ता, रमेश चन्द्र कठेरिया, अभय यादव, रमेश चन्द्र कठेरिया, अभिषेक सारस्वत आदि रहे|