फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जनपद के लिए कुछ राहत भरी खबर है| जिले में 8 चिकित्सकों और दो ईएमओ की तैंनाती की गयी है| जिसमे डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी को लोहिया पुरुष अनुभाग का ईएमओ बनाया गया है|
बुधवार को शासन नें सीएमओ के आधीन डॉ० शिखर सक्सेना (ईएनटी विशेषज्ञ), डॉ० रिषी कान्त वर्मा (आर्थो विशेषज्ञ), डॉ० आशीष सिंह, डॉ० अभय सिंह, डॉ० विभव यादव, डॉ० सचिन कटियार, डॉ० आसिफ अली, डॉ० अंकित यादव की तैंनाती की गयी है| वहीं महिला अस्पताल के ईएमओ के पद पर डॉ० रचिता कटियार की तैंनाती मिली है| वहीं लोहिया अस्पताल में ईएमओ के पद पर दोबारा डॉ० अभिषेक चतुर्वेदी की वापसी हो गयी है| डॉ० चतुवेर्दी नें बताया कि अस्पताल में बेहतर स्वास्थ्य सेवा देनें का पूरा प्रयास किया जायेगा| डॉ.अभिषेक फतेहगढ़ के व्यापारी नेता और वरिष्ठ भाजपाई उमेश चतुर्वेदी के पुत्र हैं।
डॉ० अभिषेक लोहिया के ईएमओ, जिले को मिले 10 चिकित्सक
RELATED ARTICLES