Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEझोपड़ी में सो रही वृद्धा को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के...

झोपड़ी में सो रही वृद्धा को ईंट से कुचलकर उतारा मौत के घाट, पति गंभीर

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) बीती रात पति के साथ झोपड़ी में सो रही वृद्ध महिला की ईटों से कुचलकर हत्या कर डी गयी| वहीं मृतका के पति को भी लहूलुहान कर दिया| जिसके चलते घायल को सीएचसी लाया गया| सीएचसी से प्राथमिक उपचार के बाद लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गांव गुलबाजनगर निवासी 66 वर्षीय लज्जावती पत्नी लाखन सिंह घर से लगभग कुछ मीटर दूर एक झोंपड़ी में बीती रात सो रहे थे| तभी दबंगों ने लज्जावती की ईंट से कुचलकर हत्या कर दी और उसके साथ ही उसके पति लाखन सिंह को गंभीर रूप से  घायल कर दिया| घटना के बाद आरोपी मौके से खिसक गये|
सूचना पर सीओ सोहराब आलम, प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा, एसएसआई विनोद मिश्रा, दारोगा राजेन्द्र सिंह, फिल्ड यूनिट आदि मौके पर आ गयी | उन्होंने जाँच पड़ताल की| मृतका लज्जावती के गंभीर रूप से जख्मी पति को सीएचसी उपचार के लिए भेजा| वहीं हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|  लाखन सिंह के पुलिस अनिल ने गांव के वीरेंद्र, देवेंद्र, आर्पित, सोनू और अमित उर्फ आलोक के खिलाफ 147, 148, 307 व 302 के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि बीते तीन दिन पूर्व वीरेंद्र से घास काटनें को लेकर विवाद हो गया था| जिसकी खुन्नस में वीरेंद्र और उसके साथियों नें हत्या को अंजाम दिया| पुलिस नें मृतका के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|
सीओ कायमगंज  सोहराब आलम नें बताया कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है| शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है| 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments