Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWSशिविर में मुफ्त उपकरण पाकर खिले दिव्यांगो के चेहरे

शिविर में मुफ्त उपकरण पाकर खिले दिव्यांगो के चेहरे

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) नगर में एसएन साध ट्रस्ट के द्वारा आयोजित मुफ्त शिविर में दिव्यांगो को उपकरण मिले तो उनके चेहरों पर उमंग की बाढ़ देखनें को मिली| कुल 113 दिव्यांगो को उपकरण उपलब्ध हो सके|
नगर के एनएकेपी डिग्री कालेज के सामने न्यू फैंसी हाउस के सेवा केंद्र में शिविर का शुभारम्भ डीएम मानवेन्द्र सिंह नें भाजपा नेत्री डॉ० रजनी सरीन की मौजूदगी में किया| उन्होंने शिविर की सराहना की| इसके बाद दिव्यांगो को उपकरणों का वितरण किया गया| जिसमे 26 ट्राई साइकिल, 25 वैशाखी, 6 व्हील चेयर, 22 लोगों को कृतिम पैर, 28 को कैलीपर व आधा दर्जन लोगों को छड़ी दी गयी| कांग्रेस की पूर्व विधायक लुईस खुर्शीद भी पंहुची| वही शिविर में 240 पंजीकरण हुए| मुख्य ट्रस्टी राकेश साध, चमकेश साध,मधु साध, रंजना साध, रितेश साध , प्रिया साध, नाव्या साध, राहुल साध आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments