Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeACCIDENTपांचाल घाट से कन्नौज तक हुईं गंगा में डूबे छात्रों की तलाश

पांचाल घाट से कन्नौज तक हुईं गंगा में डूबे छात्रों की तलाश

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन गंगा नहानें के दौरान डूबे छात्रों का दूसरे दिन भी कोई सुराग नही लगा| जिसके चलते दूसरे दिन पीएसी की टीम नें कन्नौज तक गंगा के पानी में उनकी तलाश की लेकिन छात्रों का कोई सुराग नही लगा|
रविवार को दूसरे दिन सीओ सिटी नितेश कुमार, तहसीलदार राजू कुमार, शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय आदि पांचाल घाट गंगा किनारे पंहुचे| इसके इसके बाद पीएसी की बाढ नियंत्रिण इकाई यूनिट नें पांचाल घाट से जनपद कन्नौज के मेंहदी घाट पर दोनों किनारों पर 30 किलोमीटर गंगा में तलाश के बाद भी  डूबे छात्र जसमई धर्मशाला निवासी अभय राठौर पुत्र समरजीत व गौरव पुत्र पुष्पेन्द्र यादव निवासी जसमई रेलवे क्रासिंग का पता नही चल सका| परिजन भी मौके पर सुबह से ही पंहुच गये और टकटकी लगाकर अपने बच्चो का इंतजार करते रहे| लेकिन रविवार अँधेरा होनें के बाद उनकी उम्मीद आज भी दम तोड़ गयी|  सीओ सिटी नितेश कुमार नें जेएनआई को बताया कि डूबे छात्रों को कन्नौज तक गंगा में तलाश किया गया लेकिन उनका कोई पता नही चला|  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments