Saturday, January 11, 2025
spot_img
HomeCRIMEफांसी पर झूलता मिला चालक का शव

फांसी पर झूलता मिला चालक का शव

फर्रुखाबाद:(कायमगंज संवाददाता) चालक का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला| जिससे सनसनी फैल गयी| पुलिस नें जाँच कर शव का पंचनामा भरा|
कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चिलांका निवासी 47 वर्षीय नसरुद्दीन पुत्र डब्बू का मऊदरवाजा के मोहल्ला अस्तबल तराई निवासी मीना कुमारी से विवाह हुआ था| जिसकी मौत के बाद उसने मीना की छोटी बहन शमीम से निकाह कर लिया| बीते दो माह पूर्व शमीम मोहल्ले के युवक जहीर खान के साथ जिंदगी जीने की आशा के साथ घर छोड़ कर चली गयी| वर्तमान में वह अपने मायके में ही है| नसरुद्दीन के पुत्र शान मोहम्मद का कहना है कि पिता नसरुद्दीन माँ शमीम से मिलनें गये और वहां विवाद हो गया| जिसके बाद नसरुद्दीन नें अपनी को चाकुओं से घायल कर दिया था| रात में घर लौट आया| बीती देर रात खुद नसरुद्दीन नें घर के कमरें में छत के कुंडे में गमछे से फांसी लगा ली| जिससे उसकी मौत हो गयी| घटना की सूचना पर दारोगा कस्बा चौकी इंचार्ज रहमत अली दरोगा अभय कुमार सिंह नें पंचनामा की कार्यवाही की|सीओ सोहराब आलम व प्रभारी निरीक्षक संजय मिश्रा नें बताया कि पति-पत्नी के विवाद के चलते मृतक नें फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली| जाँच की जा रही है|
सीओ कायमगंज सोहराब आलम नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव का पोस्टमार्टम कराकर अग्रिम कार्यवाही की जायेगी| 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments