Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeCRIMEवजनदार हथियार से महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

वजनदार हथियार से महिला की हत्या कर शव झाड़ियों में फेंका

फर्रुखाबाद:(मेरापुर संवाददाता) बीती रात वृद्धा की हत्या कर दी गयी| जिससे कोहराम मच गया| पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया| पुलिस नें जाँच पड़ताल भी तेज कर दी|
थाना क्षेत्र के ग्राम पुनपालपुर निवासी 56 वर्षीय महादेवी उर्फ मोमा अपने पति बालजीत के साथ गाँव से लगभग 500 मीटर दूर लगे नलकूप की झोपड़ी में सो रही थी| सुबह उसका पुत्र  हरीराम सुबह जब मक्का काटनें आया तो उसने पिता से माँ के बारे में जानकारी ली लेकिन पिता नें अनभिज्ञता जाहिर कर दी| जिसके बाद जब मक्का काटकर वापस आया तो माँ झाडियों में पड़ी थी| महादेवी के नाक व सिर से खून निकल रहा था| उनके सिर पर वजनदार वस्तु मारकर हत्या की गई थी।
घटना की सूचना पर सीओ व थानाध्यक्ष आदि मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच पड़ताल की| फिल्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड आदि ने भी जाँच की| पुलिस को उसके किसी करीबी पर ही हत्या करनें का शक है| फिलहाल पुलिस नें शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया|

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments