Thursday, December 26, 2024
spot_img
HomeCRIMEशराबी नें फाबड़ा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

शराबी नें फाबड़ा मारकर पत्नी को उतारा मौत के घाट

फर्रुखाबाद:( नगर संवाददाता) शराबी ग्रामीण नें फाबडे से हमला करके अपनी पत्नी की हत्या  कर दी और मौके से फरार हो गया| पुलिस उसकी तलाश कर रही है|
थाना मऊदरवाजा क्षेत्र के ग्राम ढिलाबल निवासी ज्ञान चन्द्र जाटव शराब पीने का आदी था| जिससे उसका आगे दिन अपनी पत्नी 40 वर्षीय कामिनी के साथ झगड़ा होता रहता था| कामिनी की बड़ी पुत्री प्रिया नें बताया कि आये दिन पापा ज्ञान चन्द्र शराब के नशे में आकर मारपीट और गाली-गलौज करते थे| रविवार को वह दोपहर नशे में आये और विवाद करनें लगे| माँ कामिनी को बुखार आ गया था तो वह दवा खाकर लेट गयीं| प्रिया नें बताया कि अचानक पिता ज्ञान चन्द्र नें फाबड़ा कामिनी के सिर में मार दिया| जिससे कामिनी की मौके पर ही मौत हो गयी| आरोपी ज्ञान चंद घटना को अंजाम देनें के बाद मौके से फरार हो गया| मृतक के पांच पुत्री व दो पुत्र है|
सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अजय नारायण सिंह फोर्स के साथ मौके पर आ गये| उन्होंने जाँच की| थानाध्यक्ष नें बताया कि जाँच की जा रही है| शव को पोस्टमार्टम कराया जायेगा|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments