Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeFARRUKHABAD NEWS21 लाभार्थियों को मिला 3 करोड़ 20 लाख का ऋण

21 लाभार्थियों को मिला 3 करोड़ 20 लाख का ऋण

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मेगा क्रेडिट कैंप के अन्तर्गत 21 लाभार्थियों को  3 करोड़ 20 लाख का ऋण दिया गया|
जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली ने विभिन्न जनकल्याणकारी योजना के अन्तर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मेगा क्रेडिट कैंप में 21 लाभार्थियों को डमी चेक वितरित किये । डीएम ने लाभान्वित लाभार्थियों को दी बधाई। उन्होंने कहा कि जिस कार्य के लिए आपने ऋण लिया है उसका सदुपयोग करें, जो भी कार्य करें वह पूरी मेहनत व लगन से करें अपना मार्केट बनाए। बैठक में एलडीएम द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा जनपद में 100 करोड़ का ऋण वितरण कराने का लक्ष्य दिया गया था| जिसके सापेक्ष बैकों द्वारा 100 करोड़ का ऋण स्वीकृत कर दिया गया है एवं 60 करोड़ का ऋण वितरण कर दिया है। जिलाधिकारी ने 2 से 3 दिन के अन्दर 100 प्रतिशत ऋण वितरण कराने के निर्देश दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments