फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) शनिवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में कोविड नियमों का पालन कर तहसील सदर सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ |
सम्पूर्ण समाधान दिवस में डीएम मानवेन्द्र सिंह व एसपी अशोक कुमार मौर्य नें समस्याओं को सुना| जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को 7 दिन के अन्दर शिकायतों का गुणवत्ता पूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिये।
डीएम ने कहा कि आज चकरोड का निर्माण व मिट्टी डलवाने से संबंधी अधिक प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए है। अधिकारियों को एक सप्ताह में मौके पर कार्य कराकर गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए।
मोहर्रम के लिए पीस कमेटी की बैठक
कलेक्ट्रेट सभागार में मोहर्रम के चलते पीस कमेटी की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गयी| डीएम नें कोरोना महामारी से काफी जनहानि हुई है,फिर भी अभी भी कुछ लोग कोविड-19 नियमों पालन नहीं कर रहे हैं । कोरोना महामारी अभी खत्म नहीं हुई है। इसलिए आगामी जो भी त्यौहार मनाए जाएं उनमें कोविड-19 का 100 प्रतिशत पालन करना सुनिश्चित किया जाए। सभी त्यौहार कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मनाए जाए।
डीएम ने सभी धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि सभी को वैक्सीनेशन कराने हेतु जागरूक किया जाए।
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य आदि रहे|