Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEएक ही रात में चार घरों में लाखों की चोरी

एक ही रात में चार घरों में लाखों की चोरी

फर्रुखाबाद:(मोहम्मदाबाद संवाददाता) बीती रात किसान के घर में दीवार फांदकर दाखिल हुए चोरों नें नकदी व जेबरात साफ कर दिये| पुलिस जाँच कर रही है|
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम टीलिया निवासी गणेश पाल के घर बीती रात चोरों नें दस्तक दी| चोर दीवार फांदकर घर में दाखिल हुए| इसके बाद कमरें में रखे बक्से उठा कर बाहर खेतों में ले गये| बक्से से 30 हजार नगद, एक हार ,चार अंगूठी सोने की चेन निकाल ली| गांव के ही भीसम सिंह के घर में पीछे से चोरों से कमरे के अंदर रखे बक्से को उठा ले गए व मक्के के खेत में ले जाकर बक्से को फेंक दिया उसमें से 2 सोने के चैन, एक अंगूठी व तोड़िया ले गये| उसी गांव के  हकीम सिंह के घर से 26 हजार की नकदी व बालेश्वर सिंह के घर से मोबाइल ले उड़े|
सुबह जब लोगो ने देखा तो पुलिस को सूचना दी| सूचना पर उपनिरीक्षक मोहित मिश्रा ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments