Friday, December 27, 2024
spot_img
HomeCRIMEडकैती डालनें के आरोप में सगे भाईयों सहित 11 पर मुकदमा

डकैती डालनें के आरोप में सगे भाईयों सहित 11 पर मुकदमा

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) डकैती डालनें के आरोप में न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने सगे भाईयों सहित 11 के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी|
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला सोताबहादुरपुर निवासी तौफीक अली पुत्र सहाबुद्दीन नें कोर्ट से आदेश कराकर मुकदमा दर्ज कराया| तौफीक नें दर्ज कराये गये मुकदमें में आरोप लगाया कि मोहम्मद हसन , आजाद, इकलाख पुत्र अब्दुल वहीद, मुसर्रफ, राजू, सन्नू कयूम पुत्र मोहम्मद हसन, कारी नसरुद्दीन पुत्र इसरार व तीन व्यक्ति अज्ञात 4 जुलाई 2021 को उसके घर रात्रि 11:30 बजे आये और गाली-गलौज कर उसके घर में लगा लकड़ी का दरवाजा तोड़ कर घर में आरोपी दाखिल हो गये| सभी के हाथ में नाजायज असलहा थे| मो० हसन, आजाद व इकलाख नें उसकी पत्नी अदमा और पुत्रियों के सीने में तमंचा रख दिया| इसके साथ ही अन्य आरोपी लूटपाट करनें लगे|
आरोपियों नें घर में रखे बक्से का ताला तोड़कर एक जोड़ी सोनें के कुंडल, एक सोनें का मंगल सूत्र, दो सोनें की अंगूठी, बेटी की शादी के लिए रखे 80 हजार रूपये लूट लिये| पुत्रबधू राकया से मारपीट कर एक जोड़ी सोनें के झाले, एक सोनें का हार, 10 चांदी के हरफूल, सोनें एक अंगूठी लूटनें के बाद पुत्रबधू को जबरिया अपने साथ ले जानें लगे| शोर आदि सुनकर आरोपी फरार हो गये|
घटना की सूचना 112 पर दी| पुलिस शिकायत कर्ता तौफीक अली और आरोपी उनके समधी मो० हसन को थाने लायी| मो० हसन को राजनैतिक प्रभाव के चलते छोड़ दिया गया और शिकायत कर्ता तौफीक का 151 में पुलिस नें चालान कर दिया| न्यायालय के आदेश पर पुलिस नें आरोपियों के खिलाफ 395 के तहत मुकदमा दर्ज कराया| जाँच दारोगा नरेश कुमार को दी गयी है|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments