फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) आगामी सात व आठ अगस्त को दो पाली में जिले में प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक भर्ती (टीजीटी) की परीक्षा होगी। परीक्षा को सकुशल, शांतिपूर्वक व नकल विहीन संपन्न कराने के लिए को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। डीएम ने परीक्षा की सभी तैयारियां समय से पूरा करने के निर्देश दिए।
डीएम नें निर्देश दिये कि सभी अभ्यर्थियों की परीक्षा केंद्र के बाहर चेकिग कर ली जाए, किसी भी अभ्यर्थी के पास परीक्षा कक्ष में इलेक्ट्रानिक डिवाइस न हो, केंद्र प्रभारी व केंद्र निरीक्षक नकल विहीन परीक्षा संपन्न कराना सुनिश्चित करेंगे। टीजीटी परीक्षा सीसी कैमरों की निगरानी में होगी। पेपर खुलने व सील करने के समय वीडियोग्राफी कराई जाएगी। कक्ष निरीक्षक बेसिक शिक्षा विभाग व माध्यमिक शिक्षा विभाग से तैंनात किये गये है| परीक्षा की गोपनीयता तथा संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रत्येक परीक्षा केंद्र में मोबाइल फोन ब्लूटूथ अन्य संचार संबंधी उपकरण व आइटी गैजेट्स ले जाना प्रतिबंधित होगा। यदि यह पाया गया तो कार्यवाही की जायेगी| सभी परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी रहेगी। परीक्षा केंद्र के कक्षों में सीसीटीवी कैमरा संचालित रहनें के निर्देश दिये गये|
तीन केन्द्रों पर होगी परीक्षा
नगर में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये है| जिसमे रस्तोगी इंटर कालेज, क्रिश्चियन इंटर कालेज व राजकीय इंटर कालेज फर्रुखाबाद में सेंटर बनाये गये है| जिसमे 7 व 8 अगस्त को दो पालियों में परीक्षा होगी| परीक्षा 9:30 से 11:30 व 2:30 से 4:40 तक आयोजित होगी|
अपर जिलाधिकारी विवेक श्रीवास्तव, अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. आदर्श कुमार त्रिपाठी आदि रहे|