Saturday, December 28, 2024
spot_img
HomeACCIDENTरोडबेज से कुचलकर मासूम बालक की मौत, आक्रोशित भीड़ नें लगाया जाम

रोडबेज से कुचलकर मासूम बालक की मौत, आक्रोशित भीड़ नें लगाया जाम

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सड़क पार कर रहे मासूम बालक सहित दो को तेजरफ्तार रोडबेज बस नें रौंद दिया| जिससे बालक की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि गंभीर रूप से घायल अधेड़ को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा |
कोतवाली फतेहगढ़ क्षेत्र के ग्राम महरूपुर सहजू निवासी अजय राजपूत का लगभग 6 वर्षीय पुत्र नैतिक सड़क के दूसरी तरफ दुकान से कुछ सामान लेनें गया था| सड़क पार करते समय फतेहगढ़ से कानपुर की तरफ जा रही तेज रफ्तार औरेया डिपो की बस से नैतिक व 50 वर्षीय धर्मेन्द्र सिंह को कुचल दिया| जिससे नैतिक की मौके पर ही मौत हो गयी| जबकि गंभीर रूप से जख्मी अधेड़ ग्रामीण धर्मेन्द्र को उपचार हेतु लोहिया अस्पताल भेजा|
घटना से आक्रोशित परिजनों नें कानपुर-फतेहगढ़ मार्ग पर महरूपुर सहजू के सामने ही जाम लगा दिया| सड़क पर शव रखकर हंगामा शुरू किया| कुछ ग्रामीण पास में रखी ईटों को सड़क पर डाल दिया| कुछ ग्रामीणों बिजली का खम्भा उठा लाये| शव सड़क पर रखनें से दोनों तरफ वाहनों की लम्बी कतार लग गयी|  मृतक की माँ देवकी व पिता अजय राजपूत का रो-रो कर बुरा हाल हो गया| मृतक नैतिक के पिता अजय गोला मन्दिर दर्शन के लिए गये थे|
सूचना मिलने पर सीओ सिटी नितेश कुमार सिंह, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, कोतवाल फर्रुखाबाद वेदप्रकाश पाण्डेय के साथ ही तकरीबन आधा दर्जन उपनिरीक्षक मौके पर आ गये| पुलिस नें परिजनों को समझाने का प्रयास किया| जिसके बाद परिजन शव हटानें को राजी हुए|

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments