Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEपुलिस नें कबाड़ी सहित चार बाइक चोरों को दबोचा, कई कटी हुई...

पुलिस नें कबाड़ी सहित चार बाइक चोरों को दबोचा, कई कटी हुई बाइकें बरामद

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) शहर कोतवाली पुलिस नें चार बाइक चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया| पुलिस नें आरोपियों की निशानदेही पर कुछ कटी हुई बाइकें भी बरामद की| पकड़े गये चार आरोपियों में एक कबाड़ी भी है|
दरअसल पुलिस नें थाना मेरापुर क्षेत्र के कस्बा हेरन खुदा निवासी प्रेम सिंह पुत्र जग्गू सिंह व पड़ोसी जनपद कन्नौज के विशुनगढ़ निवासी अर्जुन उर्फ अखिलेश पुत्र सुभाष कठेरिया, लालू पुत्र अब्दुल जलील के साथ ही  महेश पाल पुत्र रामाधार को गिरफ्तार किया| आरोपियों के पास से चार बाइकों के कटे हुए उपकरण, 16 हेड लाइट, बाइकें काटने के उपकरण आदि बरामद हुए|  पुलिस लाइन सभागार में एसपी अशोक कुमार मीणा नें बताया कि चारों को पुलिस नें गिरफ्तार किया है| पुलिस लाइन में शहर कोतवाल वेंद प्रकाश पाण्डेय, आवास विकास चौकी इंचार्ज विशेष कुमार मौजूद रहे|

 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments