Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEबस अड्डे से महिला यात्री के पर्स से नकदी की गायब

बस अड्डे से महिला यात्री के पर्स से नकदी की गायब

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) हरदोई जानें के लिए बस का इंतजार कर रही महिला के पर्स से नकदी साफ कर दी गयी| पुलिस ने आरोपी किशोरों को हिरासत में ले लिया गया| पुलिस पड़ताल कर रही है|
शहर कोतवाली क्षेत्र के लाल  दरबाजे रोडबेज बस अड्डे पर एक युवती कानपुर से आयी बस से उतर कर हरदोई जानें वाली बस का इंतजार कर रही थी| तभी कुछ युवकों नें उसकी पर्स से 4500 रूपये की नकदी साफ कर दी| जानकारी होनें पर महिला नें डायल 112 को फोन किया| कुछ ही देर में डायल 112 मौके पर आ गयी| महिला नें एक युवक को पहचान लिया जिसे पुलिस नें हिरासत में ले लिया| पुलिस की पड़ताल में पकड़े गये युवक नें अपने साथियों के नाम बताये जिस पर पुलिस नें कादरी गेट निवासी  युवकों को भी पकड़ लिया|
कादरी गेट चौकी इंचार्ज रमेश यादव नें बताया कि पकड़े गये आरोपियों के परिजनों को सूचना दी गयी है| परिजन पैसे वापस करनें के लिए तैयार हैं| आरोपी नाबालिक है| लिहाजा पैसे वापस दिलाकर उन्हें छोड़ दिया जायेगा| 

 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments