फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बीते दिनों से हो रही बारिश में गर्मी से राहत दिलाई है। तापमान में गिरावट आने से उमस से भी राहत मिली है। बारिश से शहर से लेकर कस्बों तक बाजार और बस्तियों में जल भराव हो गया। शहर में निचली बस्तियों में घरों में बरसात का पानी भरने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं शहर का मार्डन बस अड्डा किसी तालाब से कम नही है|
गुरुवार को भी कभी तेज तो कभी रुक-रुक कर बारिश होती रही। सुबह लगभग छह बजे से आठ बजे तक दो घंटे तेज बारिश हुई। इससे शहर में तमाम बस्तियां जलभराव हो गया। मुख्य बाजारों में भी जल भराव की स्थिति पैदा हो गई। निचली बस्तियों में बरसात का पानी भरने से लोगों को काफी दिक्कतें आईं। बरसात बंद होने के लगभग डेढ़ घंटे बाद भी सड़कों से पानी नहीं उतारा। कस्बों और ग्रामीण क्षेत्रों में भी जमकर बारिश हुई। ग्रामीण क्षेत्र के स्कूल एवं पंचायत भवन में भी बरसात का पानी भर गया। वाहन चालकों को दिक्कत हुई|
सबसे बेहतर विकास की तस्वीर लाल दरबाजे पर स्थित रोडबेज बस अड्डे पर देखने को मिली| जहाँ बस अड्डा कम और तालाब जादा नजर आया| आने वाले यात्रियों को घुटनों तक पानी में निकल कर जाना पड़ा| जिससे वह व्यवस्था को कोसते नजर आये|