Wednesday, December 25, 2024
spot_img
HomeACCIDENTकुंए में घुसे अधेड़ ग्रामीण की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकला...

कुंए में घुसे अधेड़ ग्रामीण की मौत, कड़ी मशक्कत के बाद निकला शव

फर्रुखाबाद:(जहानगंज संवाददाता) कुंए का पंखा ठीक करनें के लिए घुसे अधेड़ ग्रामीण की मौत हो गयी| परिजनों नें कड़ी मसक्कत के बाद शव को बाहर निकाला| शव कुंए के बाहर आते ही कोहराम मच गया|
थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर निवासी 58 वर्षीय विशम्भर सिंह गुरुवार सुबह लगभग 7 बजे अपने नलकूप के कुंए में पंखा ठीक करनें के लिए घुसा| लेकिन कुंए में जहरीली गैस होनें के चलते उसकी मौत हो गयी| काफी देर बाद मृतक का चेचेरा भाई रामानन्द व वेदप्रकाश खाना देनें नलकूप पर आये| जब उन्हें विशम्भर नही दिखा तो आस-पास खेतों में काम कर रहे ग्रामीणों से जानकारी की| ग्रामीणों नें उन्हें बताया कि वह नलकूप में घुसे थे|
जिसके बाद रामानन्द नें जब कुंए में जाकर देखा तो विशम्भर मृत पड़े थे| परिजनों नें कई घंटो की कड़ी मसक्कत के बाद उसके शव को रस्सी से बांधकर बाहर निकाला| पत्नी रामबेटी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments