फर्रूखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) बुधवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में व्यापार बन्धु व उद्योग बन्धु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रविन्द्र कुमार को 15 दिन के अन्दर वेन्डिंग जोन चिन्हित कर सक्रिय कराने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा अवैध अतिक्रमण की शिकायत की गई। डीएम ने अपर पुलिस अधीक्षक अजय प्रताप और नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को निर्देश दिये कि शहर में अवैध अतिक्रमण के संबंध में संयुक्त कार्यवाही की जाये| उसके बाद संबंधित चौकी प्रभारियों की जिम्मेदारी तय करें| ताकि पुन: अतिक्रमण न हो सके।
नगर पालिका फर्रूखाबाद में डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन की स्थिति सुधारे। जिलाधिकारी ने अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि शहर में आवारा गोवंश की अभी भी शिकायत है, शहर में घूम रहे 100 प्रतिशत आवारा गोंवश को पकड़कर गौशालाओं में भिजवाना सुनिश्चित किया जाए। शहर की सुन्दरता बिगाड़ने वालों पर की जाए बड़ी से बड़ी कार्यवाही।
नगर मजिस्ट्रेट को निर्देशित करते हुए कहा कि शहर में गेस्ट हाऊस मालिकों को 15 दिन के अन्दर पार्किंग स्थल चिन्हित मौका दिया जाये अन्यथा की दशा में कठोर से कठोर कार्यवाही करें। अवैध ई रिक्शा चालकों पर सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए। विद्युत विभाग को शहर में लगे ट्रांसफार्मरों का सौदर्यीकरण कराने एवं विद्युत ट्रपिंग की स्थिति में सुधार लाने के निर्देश दिए।
निजी अस्पतालों का बायोबेस्ट न उठाने पर संबंधित संस्था को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों ने भोलेपुर मार्ग पर जलभराव की शिकायत की। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सेतु निगम को मार्ग का समतलीकरण कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि व्यापारी व उद्योग बन्धुओं की शिकायतों को गम्भीरता से लिया जाए एवं उनके द्वारा की गई शिकायतों का ससमय गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के अन्तर्गत 15 पात्र लाभार्थियों को टूल किट वितरित की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी एम अरुन्मोली, उप जिलाधिकारी सदर अनिल कुमार, जीएम उद्योग केन्द्र आदि व्यापारी भी रहे|