Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeACCIDENTगंगा स्नान करनें आये युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक गंभीर

गंगा स्नान करनें आये युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत, एक गंभीर

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) गुरु पूर्णिमा के चलते गंगा नहाने आये युवक की मार्ग दुर्घटना में मौत हो गयी| जबकि उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया| घायल को लोहिया अस्पताल रिफर किया गया|
पड़ोसी जनपद एटा के थाना नया गांव के भदकी निवासी 35 वर्षीय जितेंद्र कुमार अपने गांव के ही मित्र करन के साथ गंगा नहाने आया था| गंगा नहाकर दोनों वापस जा रहा थे| मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के इटावा-बरेली हाई-वे पर स्थित कारगिल पेट्रोल पम्प के निकट अचानक बाइक सबारों के टैम्पों नें टक्कर मार दी| जिससे बाइक सबार दोनों युवक जितेन्द्र और करन गंभीर रूप से जख्मी हो गये| उन्हें 108 से सीएचसी लाया गया| जहाँ जितेन्द्र को डॉ० गौरव नें मृत घोषित कर दिया| जबकि करन की हालत गंभीर होनें पर उसे लोहिया अस्पताल रिफर कर दिया गया|

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments