Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeLUCKNOWअपराध व अपराधी के प्रति बेहद सख्त सीएम योगी,करोडो की संपत्ति सीज...

अपराध व अपराधी के प्रति बेहद सख्त सीएम योगी,करोडो की संपत्ति सीज के साथ 139 को किया ढेर

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के दौरान करीब साढ़े चार वर्ष पहले ही योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में अपराध तथा अपराधी के खिलाफ अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उत्तर प्रदेश की बेहद खराब पड़ी कानून-व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जीरो टॉलरेंस नीति पर काम किया और आज 139 शातिर बदमाशों को पुलिस एनकाउंटर में ढेर करने के साथ सरकारी खजाने को चोट पहुंचाने वालों से करीब 1600 करोड़ की संपत्ति को भी हासिल किया गया।सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध का सफाया किया गया है। विगत 20 मार्च 2017 से 20 जून 2021 तक की अवधि में कुल 139 अपराधी पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं तथा 3196 घायल हुये हैं। इन एक्शन में पुलिस बल के 13 जवानों ने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया और वीर गति को प्राप्त हुये तथा 1122 पुलिस कर्मी घायल भी हुये हैं।

योगी आदित्यनाथ सरकार ने अब तक गैंगेस्टर एक्ट में कार्रवाई के बाद 15 अरब 74 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्तियों को जब्त किया है। इनमें भी सर्वाधिक अवैध सम्पत्ति बीते डेढ़ वर्ष में जब्त की गई है। जनवरी 2020 से अब तक गैंगस्टर एक्ट के तहत रिकार्ड कुल 13 अरब 22 करोड़ रूपये से अधिक की अवैध सम्पत्ति जब्त की गई है। इसके साथ गैंगेस्टर एक्ट में 13,716 केस दर्ज हुए हैं और इस एक्ट के तहत 43,127 अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी की गई है।

अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि जनमानस में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधियों के अंदर कानून के भय का माहौल पैदा करने के लिए लगातार विशेष प्रयास होते रहे हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा गैंग के अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्ध पुलिस ने बेहद ही कड़ी कार्रवाई की है

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments