Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeCRIMEगोली मारनें का भय दिखा दबंगों नें दो ग्रामीणों को मुर्गा बनाकर...

गोली मारनें का भय दिखा दबंगों नें दो ग्रामीणों को मुर्गा बनाकर पीटा, वीडियो वायरल

फर्रुखाबाद:(राजेपुर संवाददाता) पानी का मोटर चोरी करनें के आरोप में जबरन दो ग्रामीणों को उनके गाँव से ले जाकर दबंगों नें घंटो मुर्गा बनाकर पीटा| किसी नें सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो बनाकरवायरल कर दिया|
थाना राजेपुर के ग्राम सलेमपुर में बीते 1 माह पूर्व एक खेत में लगा मोटर चोरी हो गया था| बीती शुक्रवार की शाम पड़ोसी जनपद हरदोई के थाना हरपालपुर जनपद सीमा से लगे गाँव रम्पुरा के कुछ दबंग दो ग्रामीणों को जबरन उठा ले गए| दबंगों नें उन्हें अपने गाँव ले जाकर गोली मारने की धमकी दी जो वीडियो में सुनाई पड़ रहा है कि मुर्गा बनो नही तो गोली मार देंगे| उसके बाद दोनों ग्रामीणों को मुर्गा बनाकर उनके साथ बेरहमी से मारपीट की गयी|
किसी नें पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया| जिससे हड़कंप मच गया है| वीडियो देखकर लग रहा है बेखौफ दबंग किसी तरह से बेहरहमी से ग्रामीणों को मुर्गा बनाकर पीट रहें है|
थानाध्यक्ष देवेश कुमार नें बताया कि मामला संज्ञान में है| पुलिस जाँच कर रही है कार्यवाही की जायेगी| सीओ अजेय शर्मा नें बताया कि थाना पुलिस को निर्देश दिये गये है कि जाँच कर आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर कार्यवाही करें| 

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments