Friday, January 10, 2025
spot_img
HomeCRIMEगंगा में तैरता मिला एक दिन पूर्व डूबे ग्रामीण का शव

गंगा में तैरता मिला एक दिन पूर्व डूबे ग्रामीण का शव

फर्रुखाबाद:(नगर संवाददाता) बीते दिन अमृतपुर गंगा में डूबे ग्रामीण का शव पानी में तैरता मिला| जिसकी सूचना पर मौके पवर भीड़ लग गयी| मामले की सूचना पुलिस को दी गयी|
कोतवाली मोहम्मदाबाद के ग्राम करथिया निवासी 45 वर्षीय रघुनंदन पुत्र धारा बीते दिन  अमृतपुर के ग्राम कनकापुर में गंगा में डूब गया| जिसके शव की तलाश की ही थी| तभी सोमवार सुबह लगभग 8 बजे शहर कोतवाली के पांचाल घाट पर एक युवक का शव गंगा में तैरता मिला| जिसकी सूचना शहर कोतवाली पुलिस को दी गयी|
शहर कोतवाली पुलिस नें थाना अमृतपुर को दी| वहीं मौके पर भीड़ लग गयी| मृतक चड्डी बनियान पहनें था| थानाध्यक्ष अमृतपुर जसबंत सिंह नें बताया कि सूचना मिल गयी है| पंचनामा आदि की कार्यवाही के लिए उपनिरीक्षक सुरजीत को भेजा गया है| 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments