फर्रुखाबाद:(कमालगंज संवादाता) गुरुवार को जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने नगर पंचायत कमालगंज की कान्हा गौशाला एवं गौशाला हसनापुर का औचक निरीक्षण किया।
डीएम नें कान्हा गौशाला में गाय के छोटे बच्चों को पानी पीने हेतु अलग से व्यवस्था कराने के निर्देश दिए। उन्हें मौके पर कुल 188 गोवंश मिले। डीएम नें भूसा,दाना,चूना आदि की व्यवस्था देखी| उन्हें गौपालक कक्ष बिल्डिंग में गाय बांधी मिली जिससे बिल्डिंग खराब हो रही है। जो गाय दूध दे रही है उन्हे भी गौशाला में ही बांध कर रखने के निर्देश दिए।
उन्हें गौशाला हसनापुर में 160 गोवंश मिले। गौशाला में पानी की होद को कई दिनों से साफ नहीं किया गया। जिस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की| दो गाय बीमार बताई गई। बताया गया कि डाक्टर द्वारा उपचार किया जा रहा है।