फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी मानवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय व्यापार व उद्योग बन्धु समिति की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुई। जिसमे आम जनमानस का शोषण करनें वाले विधुत कर्मियों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिये है| इसके साथ ही अबैध अतिक्रमण हटानें के भी कड़े निर्देश दिये|
डीएम नें बैठक में नगर मजिस्ट्रेट अशोक कुमार मौर्य को निर्देश दिये कि अवैध अतिक्रमण को हटानें की कार्यवाही शुरू की जाये| ईओ नगर पालिका रविन्द्र कुमार को निर्देश दिये कि शहर घूम रहे आवारा गोवंश को पकड़वाकर गौशाला शमसाबाद में शिफ्ट किया जाए| डीएम नें कहा कि ईओ अस्थाई बेडारास की व्यवस्था सक्रिय रखे, ऐसे गौपालक जो दूध निकालकर गायों को छोड़ देते है, उन गायों को पकड़कर बेडारास में रखा जाए और गौपालक जब छुड़वाने आए तो उन पर भारी जुर्माने की कार्यवाही हो।
जीएसटी विभाग को जीएसटी के संबंध में कार्यशाला कराने के निर्देश दिये। बैठक में व्यापारियों द्वारा अधिक विद्युत कटौती एवं अधिक विद्युत बिल उपलब्ध कराने की शिकायत की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि विद्युत विभाग द्वारा जनसामान्य का शोषण किया गया तो बर्दाश्त नहीं किया जाए। विद्युत विभाग के छोटे कर्मचारी लोगों का ज्यादा शोषण करते है, ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित कर बड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाए।
डीएम नें बैठक में कहा कि जनसामान्य द्वारा कोरोना संक्रमण कम होने पर लापरवाही बरतने लगे है, जनसामान्य ने मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन करना बन्द कर दिया है। जनसामान्य ऐसा न करें अभी कोरोना संक्रमण खत्म नहीं हुआ है। मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का पालन ही एक स्थाई हल है कोरोना संक्रमण से बचने का,इसलिए मास्कव सोशल डिस्टेसिंग का अवश्य पालन करें।
डीएफओ पीके उपाध्याय, सीएमओ डा. सतीश चंद्रा, एएसपी अजय प्रताप, जिला विकास अधिकारी दुर्गादत्त शुक्ला आदि भी रहे|