फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) जिले के दौरे पर आ रहे प्रभारी मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा दो दिन प्रवास पर रूककर विभिन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे| जिले में उनके कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं|
प्रभारी मंत्री के कार्यक्रम के अनुसार 22 जून को सुबह 10 बजे निरीक्षण भवन फतेहगढ़ में कार द्वारा पंहुचेंगे| इसके बाद वह उसी दिन कमालगंज में ग्राम बलीपुर में पौधारोपण कर सीएचसी का भी निरीक्षण एवं समीक्षा करेंगे| इसके साथ ही विकास खंड कार्यालय में विकास कार्यों की समीक्षा करेंगे| तत्पश्चात वह एक गेस्ट हाउस में कमालगंज, जहानगंज व मोहम्मदाबाद दक्षिण मंडल के पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे| इसके साथ ही उसी दिन शाम के पहर विकास खंड कार्यालय में समीक्षा, सीएचसी का निरीक्षण और पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे|
23 जून को प्रभारी मंत्री कायमगंज व शमसाबाद में पंहुच विभिन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे|