Tuesday, December 24, 2024
spot_img
HomeCRIMEअबैध शराब फैक्ट्री में 10 लाख के माल के साथ 7 आरोपी...

अबैध शराब फैक्ट्री में 10 लाख के माल के साथ 7 आरोपी गिरफ्तार

फर्रुखाबाद:(जेएनआई ब्यूरो) अबैध शराब फैक्ट्री के साथ 7 आरोपियों को भी पुलिस नें गिरफ्तार किया है| पुलिस की यह बड़ी कामयाबी मानी जा रही है|
पुलिस ने कोतवाली मोहम्मदाबाद क्षेत्र के गैसिंगपुर प्लांट के निकट खाली पड़े प्लाट से शराब फैक्ट्री का संचालन कर रहे आरोपी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र रामआसरे निवासी राजन नगला भोलेपुर फतेहगढ़, सूरज पुत्र वीरपाल निवासी, विकास पुत्र राजवीर निवासी दीनदयाल बाग को गिरफ्तार किया गया| उसकी सूचना के आधार पर शहर क्षेत्र के सूरज इन्कलेव संजय शाक्य के मकान में अबैध शराब फैक्ट्री का संचालन करनें में राजवीर शाक्य पुत्र श्याम लाल, बृजेश शाक्य पुत्र राजवीर निवासी दीनदयाल बाग फतेहगढ़ को गिरफ्तार किया गया| थाना राजेपुर पुलिस नें जमापुर मोड़ कबाड़ी की दुकान से साबिर पुत्र इरफान व इरफान पुत्र गफ्फूर अली को गिरफ्तार किया गया|
यह सामान हुआ बरामद
पुलिस को आरोपियों के पास से 30 पेटी तैयार शराब कुल 1550 पौआ, 9000 लेवल बब्बर शेर मिरिंडा मार्का, 3700 ढक्कन, 8600 खाली पौआ 1 प्लास्टिक की टंकी, 1 प्लास्टिक की बाल्टी, 3 बोतल कैरोमेल, 4 बोतल फ्लेवरिंग सब्सटेंस, 6 कंघी, 2 सूजा बरामद हुआ|
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा नें बताया कि बरामद माल लगभग 10 लाख रूपये कीमत का है| सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की गयी है| अपर पुलिस अधीक्षक अजय कुमार, सीओ अमृतपुर अजेय शर्मा, सीओ मोहम्मदाबाद सोहराब आलम आदि रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments